लिटिल हार्ट कॉफी कुकीज़ ( little heart coffee cookies ) कैसे बनाते हैं?
✏️सामग्री
•दूध 2बड़ी चम्मच
•मक्ख़न 1/4 कप
•पिसी हुई चीनी 1/4 कप
•मैदा 3/4 कप
•कॉफी 3/4 + 1/4 छोटी चम्मच
•चीनी के दाने 1 छोटी चम्मच
💡 विधि💡
•सबसे पहले मक्खन में पिसी चीनी डाल कर फेटे ।
•इसे इतना फेटे की ये हल्का होकर फूल कर दुगना हो जाये
•अब इसमें 3/4 छोटी चम्मच कॉफी मैदा और दूध डालें
•और अच्छी तरह फेटे ।जरुरत पड़े तो थोड़ा सा दूध और मिलाये ।
•अब इसे पाइपिंग बेग में भरें ।स्टार नोज़ल का इस्तेमाल करें।
•अब चिकनाई लगी बेकिंग ट्रे में हार्ट का आकार देते हुए कुकीज़ बनाये ।
•अब एक कटोरी में चीनी के दाने और 1/4 चम्मच कॉफ़ी मिलाये ।
•अब इसे कूकीज पर डालें ।
•इन्हें 150℃ पर पहले से गर्म ओवन में 15 मिनट या किनारे हल्के भूरे होने तक सेकें
0 Comments
thanks for sharing own opinion <3