बूंदी का रायता ( Boondi ka Raita ) कैसे बनाते है?

बूंदी का रायता ( Boondi ka Raita ) कैसे बनाते है।
✏️सामग्री
•दही - 200 ग्राम   
•बेसन की बूदीं - 50 ग्राम (आधा छोटी कटोरी )   
•भुना हुआ जीरा - आधा छोटी चम्मच पिसा हुआ   
•हरी मिर्च - (1 बारीक कटी हुई )   
•नमक - स्वादानुसार

💡विधि💡
• रायता बनाने के लिए बूंदी को 5 मिनट के लिए भिगो दें. अब एक छलनी में डाल कर बूंदी का सारा पानी निचोड़ दें. दही को मिक्सी में डाल कर फ़ैंट लें. फैंटी हुई दही में भिगोई हुई बूंदी डाल कर मिला लें. अब इसमें नमक, हरी मिर्च और जीरा डाल कर अच्छे से मिला लें

• बूंदी का स्वादिष्ट रायता तैयार है. इसे उपर से थोडा़ सा भुना जीरा डाल कर सजाएं और पसोसें. रायते को खाने में शामिल करें और मज़े से खाएं

तो दोस्तो अब आप सीख गए होंगे बूंदी का रायता ( Boondi ka Raita )  कैसे बनाते है।

Post a Comment

0 Comments