मिंट टोमेटो सैलेड ( Tomato Mint Salad )

मिंट टोमेटो सैलेड ( Tomato Mint Salad )


 सामग्री

• सामग्री:
• पके हुए टमाटर- 500 ग्राम
• नींबू-1
• हरा प्याज बारीक स्लाइस किए हुए- 3
• बारीक कटा हरा धनिया- 1 बड़ा चम्मच
• बारीक कटा पोदीना- 1 बड़ा चम्मच 

 विधि
• एक बड़ बाउल में स्लाइस किए हुए टमाटर डालें और उन पर चीनी छिड़कें। अब नींबू को लम्बा-लम्बा काटें। आधा नींबू अलग रख दें।
• अब बारीक कटें नींबू को टमाटर के उपर डालें फिर इन पर हरा प्याज, हरा धनिया और मिंट डालें।
• अब आधे बचे नींबू को टमाटर पर नीचोडें। इस ढक कर फ्रिज में रख दें।
• कुछ देर बाद सर्व करें। 

Post a Comment

0 Comments